highlightNainital

उत्तराखंड में बढ़ रहे पुलिस कर्मियों द्वारा आत्महत्या करने के मामले, SSP ने शुरू किया ‘भल छा’ ऑपरेशन

हल्द्वानी – पुलिस कर्मचारियों में मानसिक तनाव की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी, द्वारा जनपद स्तर पर ऑपरेशन ’भल छॉ? शुरू किया जा रहा है। ऑपरेशन ’’भल छॉ’” के तहत थाना स्तर पर Buddy सिस्टम बनाया जाएगा, जिसमें जनपद स्तर पर एक कमेटी बनाई जा रही है। जो कर्मचारियों की पारिवारिक, स्वास्थ्य सम्बन्धी, मानसिक, आर्थिक, एवं व्यक्तिगत समस्याओं के बारे में जानकारी एकत्रित कर उसे काउंसलिंग के माध्यम/बातचीत के माध्यम से निदान किया जायेगा। यही नही कमेटी परिवार के सदस्यों से समंन्वय स्थापित कर पारिवारिक समस्याओं के बारें में जानकारी प्राप्त कर उनका निराकरण करने का भी प्रयास करेगी। ताकि पुलिस कर्मचारीगण कठिन परिस्थितियों व मानसिक तनाव के दौरान अपने आप को अकेला महसूस ना कर पाए।

Back to top button