Dehradunhighlight

उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर, वन विभाग में 894 पदों पर भर्ती

devbhoomi news

 

देहरादून : उत्तराखंड में बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बता दें कि खाली पड़े फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर भर्ती के लिए इसी महिने 24 अगस्त से ऑनलाइन आवदेन शुरू होने जा रहे हैं। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 894 पदों पर भर्ती के लिए इसका नोटिस जारी कर दिया है। आवेदक परीक्षा के लिए सात अक्तूबर तक आवेदन और नौ अक्तूबर तक शुल्क जमा करा सकेंगे।अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इसी वर्ष दिसंबर में लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा प्रस्तावित की है। जिसकी तिथि बाद में घोषित की जायेगी। भर्ती में लंबाई व सीने की माप के भी मानक हैं।devbhoomi news

इसी के साथ ही चार घंटे में पुरुष उम्मीदवारों को 25 किलोमीटर की पैदल चाल/दौड़ पूरी करनी होगी जबकि महिला उम्मीदवारों को 14 किलोमीटर का मानक है। राज्य सरकार के आदेश के तहत अधिकतम आयु सीमा में एक वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।

ई डब्ल्यू एस आवेदकों के लिए यह निर्देश हैं कि वैध प्रमाण पत्र होने पर ही वह इस श्रेणी का लाभ लेने का विकल्प भरें। इस भर्ती के लिए आवेदकों को पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन कराना होगा। कॉमन सर्विस सेंटरों को भी आवेदन के लिए अधिकृत किया गया है।

ग्रामीण व दूरस्थ क्षेत्रों के आवेदक न्याय पंचायत स्तर पर कॉमन सर्विस सेंटर से भी अपना फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन के लिए उनके पास फोटो, हस्ताक्षर और अंगूठा स्कैन करने व ऑनलाइन शुल्क जमा कराने की सुविधा भी उपलब्ध है। आयोग ने कहा है कि फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा के उम्मीदवार किसी भी सहायता के लिए आयोग के टोल फ्री नंबर 9520991172 या वॉट्स एप नंबर 9520991174 या ई-मेल भी कर सकते हैं।

Back to top button