Dehradunhighlight

उत्तराखंड : अस्पताल में चल रही वार्ड बनाने की तैयारी, लोगों को बचने के उपाय बताएंगी टीमें

Breaking uttarakhand news

हल्द्वानी: कोरोना के मरीजों की संख्या कम होने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग के लिए मौसम बदलते ही डेंगू पर नियंत्रण करने की चुनौती सामने है। बरसात का सीजन शुरू होते ही कई जगह पानी इकट्ठा होता है, जिसमे डेंगू का लारवा पनपता है। लगातार पिछले कई वर्षों से जिले में डेंगू बुखार की वजह से कई लोगों की मौतें होती रही है।

लिहाजा इस बार भी स्वास्थ्य विभाग के लिए यह किसी चुनौती से कम नहीं है। ऐसे में सुशीला तिवारी अस्पताल प्रशासन डेंगू वार्ड बनाने की तैयारी कर रहा है। अस्पताल के प्राचार्य का कहना है कि डेंगू की रोकथाम और उसके लारवा की जांच के लिए सारी टीमें तैयार हैं और हालात नियंत्रण में करने के लिए पहले से ही पूरी तैयारी की गई है।

Back to top button