highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड: गोलीकांड में घायल हुआ था युवक, अस्पताल में मौत

mamta vohra IPS

रुद्रपुर: कोतवाली क्षेत्र के भूत बंगला में बीते दिनों हुए गोलीकांड में घायल कमल कि इलाज के दौरान हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल में मौत हो गई। आपको बता दें कि पुलिस इस पूरे मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जैसे ही पुलिस को जानकारी मिली कि घायल कमल की मौत हो गई है।

पुलिस के आला अधिकारी मृतक के घर पहुंच गए और पीएसी और पुलिस को तैनात किया गया, ताकि किसी भी प्रकार की तनावपूर्ण स्थिति पैदा ना हो। रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में बीते दिनों भूत बंगला में मामूली कहासुनी और झगड़े के बाद गोली कांड हो गया था, जिसमें कमल को पवन नाम के आरोपी ने गोली मार दी थी। कमल को उपचार के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया था, जहां आज उसकीे इलाज के दौरान मौत हो गई।

हालांकि पुलिस इस पूरे मामले में आईपीसी की धारा 307, 323, 504 व 506 में मुकदमा दर्ज कर पवन और उसके साथी को जेल भेज चुकी है। वहीं, इस पूरे मामले में एसपी सिटी ममता वोहरा ने बताया कि मामले में दो आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है इसके साथ ही मामले की जांच की जा रही है और भी जो लोग इसमें सामने आएंगे उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

Back to top button