Dehradunhighlight

उत्तराखंड: AIIMS ने दिया अपडेट, स्थिर है पर्यावरणविद् सुंदरलाल बहुगुणा का स्वास्थ्य

aiims rishikesh
ऋषिकेश: कोविड-19 उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश में भर्ती पर्यावरणविद् सुन्दरलाल बहुगुणा की हालत स्थिर बनी हुई है। उनका सेचुरेशन लेवल 96 प्रतिशत पर है और उन्हें 15 लीटर ऑक्सीजन पर रखा गया है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, (एम्स) के कोविड वार्ड में भर्ती पर्यावरणविद् सुन्दरलाल बहुगुणा का स्वास्थ्य स्थिर बना हुआ है। उन्हें बीती 8 मई को एम्स अस्पताल में भर्ती किया गया था।

शुक्रवार को उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देते हुए संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि सांस लेने में आ रही परेशानी के मद्देनजर कोविड उनको एनआरबीएम मास्क द्वारा 15 लीटर ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। उनका सेचुरेशन लेवल 96 प्रतिशत पर है। उन्होंने बताया कि बीते रोज उनके इनपुट आउटपुट अनुपात में काफी अंतर पाए जाने के बाद उनकी किडनी प्रोफाइल टेस्ट को रिपीट किया जा रहा है और चिकित्सकों की टीम उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

Back to top button