highlightNational

बड़ी खबर: गंगा में समाया वाहन, एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत!

10 death in accident patna

पटना: कोरोना से हाहाकार के बीच बिहार के पटना से एक दर्दनाक खबर आ रही है। यहां एक हादसा हो गया, जिसमें एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत बताई जा रही है। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। शवों को खोजा जा रहा है। शव मिलने के बाद ही मौत की आधिकारिक पुष्ठि हो सकेगी। हादसे की जानकारी के बाद पुलिस और आसपास के लोग रेस्क्यू में जुट गए हैं।

जानकारी के अनुसार बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हुआ। यहां पीपा पुल से गुजर रही जीप गंगा नदी में गिर गई। बताया जा रहा है कि जीप में 15 लोग सवार थे, जिनमें 10 की मौत हो गई। ये सभी एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं। मामले की जानकारी मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंच गए और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।

Back to top button