highlightPauri Garhwal

उत्तराखंड से बड़ी खबर: 3 साल की मासूम को घर से उठा ले गया गुलदार, दर्दनाक मौत

guldar

दुगड्डा: पौडी जिले के दुगड्डा में गोदी बड़ी गांव में गुलदार एक 3 साल की बच्ची को घर से उठाकर ले गया। घर से करीब 200 मीटर दूर तक लोगों ने उसका पीछा किया और जमकर शोर मचाया, इससे डरकर गुलबार बच्चों को झाड़ियों में छोड़कर भाग गया। पुलिस व वन विभाग की टीम द्वारा झाड़ियों में रेस्क्यू कर बच्ची को उठाकर अस्पताल दुगड्डा लाया गया, जहां डॉक्टरों न बच्ची को मृत घोषित कर दिया गया।

बच्ची का नाम माही पुत्री चंद्रमोहन उम्र 3 वर्ष निवासी गोदी बड़ी, दुगड्डा, पौड़ी गढ़वाल है। मौके पर वन रेंज अधिकारी किशोर नौटियाल अपने वनकर्मियों के साथ पहुंचे। पुलिस चैकी प्रभारी ओम प्रकाश भी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। नगर क्षेत्र से बहुत लोग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुगड्डा बच्ची का हाल जानने पहुंचे। सासंद प्रतिनिधि सुदीप भौंटियाल ने नरभक्षी गुलदार को मारने या पिंजरे में कैदकर क्षेत्र में भय समाप्त करने की मांग की हैं।

Back to top button