Big NewsDehradun

उत्तराखंड से बड़ी खबर : दायित्वधारियों की सुविधाएं समाप्त, मुख्य सचिव ने जारी किया आदेश

देहरादून: त्रिवेंद्र सरकार में नियुक्त किए गए दायित्वधारियों को तीरथ सिंह रावत सरकार ने हटा दिया था। साथ ही पार्टी ने यह भी तय कर लिया है कि फिलहाल सरकार को जितना भी कार्यकाल बचा है। उसमें नए किसी को दायित्व नहीं दिया जाएगा। दायित्वधारियों को हटाने के आदेश जारी होने के बाद भी कई दायित्वधारी सरकारी सुविधाएं ले रहे थे।

Breaking uttarakhand news

विभागों के ओर से अब तक दायित्वधारियों की सेवा को हटाने का आदेश जारी नहीं किया गया है। मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने आदेश जारी किया है कि अगर कोई दायित्वधारी सरकारी वाहन और अन्य सुविधाओं का इस्तेमाल करते पाया गया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

मुख्य सचिव ने विभागीय अधिकारियों को ये आदेश दिये हैं कि जल्द से जल्द दर्जाधारियों को दी जा रही सुविधाओं को वापस ले लिया जाए। इसको लेकर विभागों को आदेश भी जारी कर दिया गया है। दरअसल, पद से हटाए जाने के बाद भी कई दर्जाधारी सुविधाएं ले रहे थे। सरकारी वाहन के साथ ही गनर और सुविधाएं भी उनको दी जा रही थीं।

Back to top button