Dehradunhighlight

नलिनी तनेजा का फिर बजा डंका, वन्डर वीमेन अवार्ड का हुआ ग्रैंड सेलिब्रेशन

Breaking uttarakhand news

देहरादून: वैदिक इंटरनेशनल सोसाइटी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में वंडर वीमेन पुरस्कारों का ऐलान किया गया। यह आयोजन वीआईपी सोसाइटी की निदेशक नलिनी तनेजा द्वारा आयोजित किया गया था। इसके तहत उन 40 महिलाओं को सम्मानित किया गया, जिन्होंने जीवन में उल्लेखनीय लक्ष्य हासिल किया है।

इसके तहत खाना बनाने, नृत्य, सौंदयर्, पैराग्लाइडिंग, कविता, अभिनय, मॉडलिंग, मेकअप और कानूनी कैटेगिरी में अवार्ड दिए गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मान्रीवाल, सविता कपूर, साधना जयराज और मोंटी कोहली मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने विजेआतों को सम्मानित किया है।

समानित होने वालों में निवेदिता गांगुली अवनीत ग्रोवर, पूजा सैनी, पूजा सुब्बा, प्रवीण डांग, शिवानी गुप्ता कौशिक, किरण सिंह, सुनीता निर्मोही, गीता बेलवाल, अनु बहल, अंजना साहनी, हरजीत लाली, मोना वर्मा संगीता गुप्ता, हरदीप नरूला, हिना पिंडरा स्वीटी गुसाईं औ इला पंत यादव को वंडर वीमेन अवार्ड दिया गया। इस दौरान शिवांक वर्मा द्वारा शानदार प्रस्तुतियां दी गईं। प्रबंध समिति में पुनीत बग्गा, मयंक रावत, कुशाल चड्डा शामिल थे। शो का संचालन मिस्टर मनु आहूजा ने किया।

Back to top button