highlightPauri Garhwal

उत्तराखंड ब्रेकिंग: SDM कोरोना पाॅजिटिव, तहसील 3 दिन के लिए बंद

Breaking uttarakhand news

कोटद्वार: राज्य में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। जहां बाहर से आने वाले लोग पाॅजिटिव पाए जा रहे हैं। वहीं, दफ्तरों में आने वाले लोगों से भी अधिकारी और कर्मचारियों को कोरोना का खतरा हो गया है। ताजा मामला कोटद्वार तहसली का है। एसडीएम के कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने के बाद तहसील को तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है।

कोरोना वायरस को हराने की जंग में अहम भूमिका निभा रहे प्रशासनिक अधिकारी भी लगातार इसकी चपेट में आ रहे हैं। होली के बाद कोरोना दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। अब कोटद्वार तहसील की उप जिलाधिकारी अपर्णा ढौंढियाल भी कोरोना से संक्रमित हुई है। उप जिलाधिकारी नेकोरोना की पुष्टि के बाद तहसील के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। उनके संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान कर उनकी जांच की जा रही है ।

Back to top button