highlightPauri Garhwal

मातम में बदली खुशियां : पत्नी की मौत, पति,दो बच्चे समेत 4 घायल

होली के दिन उत्तराखंड में अलग-अलग जगह सड़क हादसे हुए जिसमे कई लोगों की जान चली गई। पौड़ी के सतपुली में भी दर्दनाक कार हादसा हुआ है, जिसमें एक महिला की मौत हो गई। दो बच्चों समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार में सवार लोग होली के मौके पर छुट्टियां मनाने के लिए सतपुली जा रहे थे। तभी सतपुली मल्ली के पास उनकी कार गहरे गड्ढे में जा गिरी। जानकारी के मुताबिक दिल्ली के मालवीय नगर में में रहने वाले मनीष तिवारी परिवार के साथ सतपुली जा रहे थे। उनका सतपुली के एक रिजॉर्ट में होली की छुट्टियां मनाने का कार्यक्रम तय था, लेकिन परिवार की खुशियों न जाने किसकी बुरी नजर लग गई।

रात करीब 8 बजे गुमखाल से सतपुली की तरफ जाते वक्त उनकी कार अचानक गहरे गड्ढे में जा गिरी। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बचाव कार्य शुरू कर दिया। हादसे के वक्त कार में मनीष तिवारी के साथ उनकी पत्नी श्वेता, बेटा जयदित्य, बेटी तेजस्वी और जयश्वी सवार थे। सभी घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया,  जहां पत्नी श्वेता को डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे में दो बच्चों समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

Back to top button