Pauri Garhwal

पौड़ी DM ने किया निर्वाचन विभाग के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण, दिए ये निर्देश

 

पौड़ी जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने आज देर सांय निर्वाचन विभाग के निर्माणाधीन भवन का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि कार्य में तेजी लाते हुए बेहतर गुणवत्ता के साथ समयान्तर्गत कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने भवन में पीछे सेफ्टी दीवार बनाने को भी कहा। कहा कि दीवार के बाहर बोल्डर नेट भी लगवाएं, जिससे भवन को खतरा ना पहुंचे।
जिलाधिकारी डॉ. जोगदण्डे ने निर्वाचन विभाग के निर्माणाधीन ईवीएम रखने हेतु निर्माणाधीन वेयर हाउस का निरीक्षण किया। उन्होने निचली तल से ऊपरी तल तक बन रहे हॉलो का जायजा भी लिया। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि मई, 2021 माह के अंत तक निर्माणाधीन भवन का कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। साथ ही कहा कि 15 अप्रैल, 2021 तक सामान्य कार्य पूर्ण कर ले

Back to top button