highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड: इस जिले का पूरा होगा मेडिकल काॅलेज का सपना, मिली वित्तीय स्वीकृति

Breaking uttarakhand news

देहरादून: चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा ने केन्द्र पोषित योजनान्तर्गत प्रस्तावित राजकीय मेडिकल कालेज, रुद्रपुर के निर्माण कार्योंकी प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दे दी है। मेडिकल काॅलेज निर्माण के लिए संस्तुत योजना की लागत, जिसमें सिविल कार्यों के लिए 27.78 करोड और अधिप्राप्ति कार्यों के लिए 99.11 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं।

इस प्रकार कुल 336.89 करोड़ के सापेक्ष व्यय वित्त समिति द्वारा संस्तुत कर प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। 70.00 करोड के सापेक्ष प्रथम किस्त के रूप में धनराशि 50.00 करोड़ चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 के संगत मद में उक्त के सापेक्ष इतनी ही धनराशि व्यय किये जाने की स्वीकृति मिल गई है। इसके साथ ही कुछ शर्तें तय की गई हैं। इनके अनुसार 99.11 करोड़ की लागत के कार्य स्वीकृत दर अनूसूची के बाहर बाजार दरों पर आधारित हैं।

Back to top button