highlightNational

अनोखा विरोध : प्रदर्शन के लिए PM मोदी के ऑडियो का इस्तेमाल, आपके पैसे बचे की नहीं बचे, लोग बोले-नहीं हुआ

 

किसानों का कृषि बिलों को लेकर विरोध कई महीनों से जारी है। इन कृषि बिलों को लेकर किसान दिल्ली में जमकर विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं। कइयों ने अपनी जान तक गवा दी लेकिन सरकार टस से मस नहीं हुई। वहीं किसानों का विरोध सड़कों पर अभी भी जारी है। ऐसा ही अनोखा विरोध पंजाब के किसानों ने किया वो भी अनोखे अंदाज में. इस विरोध प्रदर्शन में पीएम मोदी के ही भाषण का ऑडियो का इस्तेमाल किया गया। बता दें कि इसमे पीएम मोदी कि रिकॉर्डिंग का इस्तेमाल किया गया है जिसमे पीएम मोदी बोलते सुनाई दे रहे हैं कि आपको फायदा हुआ कि नहीं हुआ तो प्रदर्शनकारी बोल रहे हैं नहीं हुआ। फिर पीएम मोदी बोलते हैं आपकी जेब में पैसा बचा की नही बचा तो प्रदर्शनकारी बोल रहे हैं नहीं बचा।..

Back to top button