Big NewsUttarakhand

एक्शन में सीएम तीरथ, संतों पर हेलिकॉप्टर से फूल बरसाने के आदेश

tirath singh rawat

 

सूबे की सत्ता संभालते ही नए सीएम तीरथ सिंह रावत एक्शन में आ गए हैं। महाशिवरात्रि के मौके पर होने वाले शाही स्नान की तैयारियों का जाएजा लेने के लिए सीएम तीरथ सिंह रावत ने बैठक ली है। सीएम तीरथ सिंह रावत ने शाही स्नान के दौरान श्रद्धालुओं पर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा करने के आदेश दिए हैं। देहरादून स्थित बीजापुर गेस्ट हाउस में सीएम ने अधिकारियों की बैठक ली है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जरूरी सावधानियों का पालन करते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि कुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो। आगंतुक श्रद्धालु गंगा जी में सुविधापूर्वक पवित्र स्नान कर सकें। संतों का सम्मान सबसे ऊपर है। कुम्भ की दिव्यता और भव्यता सुनिश्चित की जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी को मिलकर प्रदेश को विकास की ओर ले जाना है। इसमें जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। अधिकारी अपनी पूरी क्षमता के साथ काम करें। उत्तराखण्ड का विकास हम सभी का दायित्व है। सभी लोग अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा से करें।

इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक बंशीधर भगत, मुख्य सचिव ओमप्रकाश, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी सहित शासन के सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Back to top button