Big NewsDehradun

उत्तराखंड: CM त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफे के साथ कैबिनेट भंग, अधिसूचना जारी

देहरादून: त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही मंत्रिपरिषद के सदस्यों को भी इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है। राज्यपाल के निर्देश के बाद मुख्य सचिव ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। राज्य में पिछले तीन-चार दिनों से सियासी घमासान चल रहा था। इस बीच लगातार उठापटक के बीच सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को एक दिन पहले ही दिल्ली बुलाया गया था।

Breaking uttarakhand newsपूरी रात बैठकों का दौर चलने के बाद आज सुबह ही सीएम त्रिवेंद्र देहरादून लौटे थे। उन्हांेंने शाम 4 बजे अपने पद से इस्तीफा दे दिया। राज्यपास ने इस्तीफा स्वीकार करने के साथ ही नई सरकार का गठन होने तक त्रिवेंद्र सिंह रावत को कार्यवाहक सीएम बने रहने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं।

Back to top button