highlight

बड़ी खबर : अटकलों के बीच मंत्री धन सिंह रावत को लेने के लिए श्रीनगर भेजा गया हेलीकॉप्टर

Breaking uttarakhand news

देहरादून : उत्तराखंड के सियासत में बीते दिनों से हलचल मची हुई है। तमाम अटकलें सीएम के इस्तीफे को लेकर लगाई जा रही है। वहीं इन तमाम अटकलों के बीच मंत्री धन सिंह रावत को लेने के लिए हेलीकॉप्टर श्रीनगर भेजा गया है। आपको बता दें कि दावेदारों में से एक नाम धन सिंह रावत का भी सामने आ रहा है। इसी के साथ राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी का नाम भी अगले सीएम के लिए चर्चा में है और इस बीच उन्हें लेने हेलीकॉप्टर श्रीनगर रवाना किया गया है जिसके बाद और ज्यादा सियासी भूचाल आ गया है। जनता सवाल कर रही है कि क्या अगले सीएम धन सिंह रावत बनेंगे।

वहीं बता दें कि विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने जानकारी दी कि 3 बजे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत मीडिया से रुबरु होंगे और अपनी बात रखेंगे। साथ ही 4 बजे राजभवन जाकर राज्यपाल से मिलेंगे। बंशीधर भगत ने एबीपी गंगा को जानकारी दी कि बुधवार को विधायक दल की बैठक है।

Back to top button