Big NewsDehradun

उत्तराखंड ब्रेकिंग : तीन बजे मीडिया से बात करेंगे CM त्रिवेंद्र सिंह रावत

Breaking uttarakhand news

 

देहरादून: उत्तराखंड में चल रही सियासी हलचल के बीच बड़ी जानकारी सामने आ रही है। दरअसल, सीएम के इस्तीफे की चर्चाओं का बाजार गर्म है। लगातार कहा जा रहा है कि सीएम आज ही राज्यपाल से मिलकर इस्तीफा दे सकते हैं। इस बीच लगातार सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ मौजूद मुन्ना सिंह चैहान ने कहा कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पत्रकारों से बात करेंगे।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत 3:00 बजे उत्तराखंड में मची सियासी घमासान को लेकर पत्रकारों से रू-ब-रू होंगे। बीजेपी के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता मुन्ना सिंह चौहान ने इस बात की जानकारी दी है। मुन्ना सिंह चौहान का कहना है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत 3:00 बजे अपनी बात मीडिया के समक्ष रखेंगे। साथ ही मुन्ना सिंह चौहान का कहना है कि भाजपा का कोई भी विधायक नाराज नहीं और किसी भी विधायक ने इन 4 सालों में कोई शिकायत नहीं की है। केंद्रीय नेतृत्व से नेतृत्व से मुख्यमंत्री बात भी कर रहे है।

Back to top button