Big NewsDehradun

उत्तराखंड: BJP कोर ग्रुप की बैठक खत्म, भगत ने अटकलों पर लगाया विराम

https://youtu.be/qAjKW6doU5w

देहरादून: उत्तराखंड भाजपा की कोर ग्रुप की बैठक समाप्त हो गई है। बैठक के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया को बयान दिया। उन्होंने कहा कि किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है। विधायकों के बीच किसी तरह का कोई मनमुटाव नहीं है। उन्होंने कहा कि कोर ग्रुप बैठक में सरकार के 4 साल पूरे होने के कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई।

उन्होंने मीडिया के नेतृत्व परिवर्तन वाले सवालों को जवाब भी दिया। भगत ने कहा कि राज्य में कोई परिवर्तन नहीं होने जा रहा है। सीएम त्रिवेंद्र के नेतृत्व में सरकार बेहतर काम किया है। भगत ने कहा कि चर्चाएं केवल टीवी पर हो रही हैं। कोर ग्रुप में कोई चर्चा इसको लेकर नहीं हुई है। साथ ही यह भी कहा कि बैठक के बाद अब सीएम आवास में साथ बैठकर चाय पीएंगे।

Back to top button