Chamolihighlight

गैरसैंण : सदन की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिये स्थगित

Breaking uttarakhand news

गैरसैंण : 1 मार्च को गैरसैंण(भराड़ीसैंण) में शुरु हुए त्रिवेंद्र सरकार के बजट सत्र में सीएम ने 4 मार्च को करीबन 57 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश किया। वहीं बता दें कि आज सदन में बजट को पास कराया गया और सीएम समेत तमाम विधायक कोर ग्रुप की बैठक के लिए देहरादून पहुंचे। वहीं बता दें कि सदन की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिये स्थगित कर दी गई है। सीएम समेत सभी विधायक बीजापुर गेस्ट हाऊस पहुंचे जहां कोर ग्रुप की बैठक है जिस पर मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है।

बता दें कि इसमें शामिल होने के लिए पर्यवेक्षक के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता व छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह अभी देहरादून पहुंचे हैं। ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में चल रहे विधानसभा सत्र से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी देहरादून पहुंचे। इसके अलावा प्रदेश भाजपा कोर ग्रुप के सदस्यों को भी देहरादून बुलाया गया। देहरादून स्थित बीजापुर गेस्ट हाउस पहुंचने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने उनका स्वागत किया। वहीं, सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, अजय भट्ट, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल भी बीजापुर गेस्ट हाउस पहुंच गए हैं। सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित की गई है। साथ ही शाम तक कोर ग्रुप की बैठक के बाद भाजपा से बड़ी खबर सामने आ सकती है।

Back to top button