highlightNational

चाॅकलेट के लिए चोर बना ये लड़का, गर्लफ्रेंड ने किया मजबूर

boy became a thief for chocolate

राजस्थान : चित्रकूट नगर के एक प्रेमी की ऐसी कहानी सामने आई है जिसकी करतूत जानकर सब हैरान हैं। दरअसल अविनाश नामक युवक देर रात अपनी गर्लफ्रेंड की चॉकलेट खाने की जिद को पूरा करने के लिए कुछ ऐसा कर बैठा कि अब वह जेल की हवा खा रहा है।

जानकारी के अनुसार युवक की गर्लफ्रेंड ने देर रात चॉकलेट खाने की जिद की जिसे पूरा करने के लिए अविनाश ने रात में सड़क पर दुकान तलाशने लगा लेकिन जब उसे निराशा हाथ लगी तो उसने दुकान का ताला तोड़कर 20 हजार रुपये की चॉकलेट चुरा ली।

दुकानदार के अनुसार उसके 700 चॉकलेट चोरी हुए हैं। अविनाश चित्रकूट नगर का ही रहने वाला है। उसे इस फ्रिज के दुकान में रखे होने की भी पहले से जानकारी थी। पुलिस ने चॉकलेट जब्त की तो उसकी संख्या पांच कम मिली। फ्रीज में 5 रुपए से लेकर 300 रुपए तक की करीब 700 चॉकलेट थी, जो चोरी हो गईं। आरोपियों ने दुकान के बाहर लगा सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ दिया।

Back to top button