highlightNainital

उत्तराखंड : पुलिस की नजरों से बचने के लिए टाटा सूमो में ले जा रहे थे शराब की पेटिया, गिरफ्तार

Breaking uttarakhand news

हल्द्वानी- उत्तराखंड में नशे का कारोबार चरम पर है। मैदान हो या पहाड़ नशे का कारोबार फरफूल रहा है। पड़ोसी राज्य यूपी के बरेली से तस्कर नशे का सामान लाकर उत्तराखंड में युवाओं को बेच रहे हैं। पहाड़ों में भी शराब, गांजा, स्मैक ड्रग्स तस्करी आए दिन हो रही है। आए दिन नशे के सौदागर पकड़े जा रहे हैं. कइयों को पुलिस सलाखों के पीछे भेज चुकी है। वहीं एक बार फिर से पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। मामला हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र का है जहां पुलिस ने 30 पेटी शराब के साथ 2 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि रेलवे बाजार में चेकिंग के दौरान पुलिस ने टाटा सूमो से शराब पकड़ी। जानकारी मिली है कि पकड़े गए तस्कर रुद्रपुर के रहने वाले हैं जो सूमों में शराब की तस्करी कर रहे थे ताकि पुलिस को शक ना हो। पुलिस ने जानकारी दी कि तस्कर हल्द्वानी से किच्छा शराब बेचने ले जा रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर शराब को लिया कब्जे में लिया औऱ साथ ही वाहन को सीज किया।

Back to top button