Haridwarhighlight

उत्तराखंड : भट्टा मालिकों ने कहा दबंगई दिखा रहे ट्रेनी IAS, बेवजह सीज कर दी JCB

Breaking uttarakhand news

रुड़की: लोक निर्माण विभाग रुड़की के गेस्ट हाउस में लंढौरा व आसपास के क्षेत्र के भट्ठा स्वामियों एवं भट्टा यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा तहसीलदार नंदन कुमार का घेराव करते हुए जमकर नारेबाजी की गई। तहसीलदार नंदन कुमार मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गएर्। इंट भट्टा स्वामियों का आरोप है कि तहसीलदार नंदन कुमार द्वारा उनकी 5 जेसीबी मशीन अवैध रुप से पकड़कर सीज कर दी गई। भट्टा यूनियन के अध्यक्ष नरेश कुमार त्यागी ने कहा कि नए-नए अधिकारी क्षेत्र में आते हैं, वह अपनी दबंगई के दम पर लोगों का उत्पीड़न कर उन्हें परेशान करते हैं।

उन्होंने कहा कि 2 मीटर तक वैध खनन ईट भट्टों पर होता है। वह अवैध खनन की श्रेणी में नहीं आता फिर भी तहसीलदार नंदन कुमार ने अपनी दबंगई दिखाते हुए 5 जेसीबी मशीनें पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दी, जो पूरी तरह से नियम विरुद्ध हैं। ईंट भट्टा यूनियन के सचिव विपिन गोयल ने बताया कि उनके पास 2 मीटर तक खनन करने का शासनादेश है। बावजूद इसके तहसीलदार नंदन कुमार द्वारा उनकी दो जेसीबी पकड़कर अवैध खनन में पुलिस के सुपुर्द कर दी गई। इससे पहले बड़ी संख्या में ईट भट्टा स्वामी एवं ईंट भट्टा यूनियन के कार्यकर्ता लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस पहुंचे।

काफी देर तक तहसीलदार का इंतजार करते रहे। जब वो कमरे से बाहर नहीं आए, तो लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी। इस पर ट्रेनी आइएएस नंदन कुमार बाहर आए और लोगों तमीज सिखाने लगे। किसी ने उनको घूसखोर भी कर दिया था, जिससे वो भड़क गए। मामला बढ़ने पर तहसीलदार नंदन द्वारा उनको उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश का पालन करने व नियम अनुसार कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। उसके बाद ईंट भट्टा यूनियन के पदाधिकारी एर्वं इंट भट्टा स्वामी शांत हुए और वापस लौटे।

Back to top button