highlightNational

बड़ी खबर: यहां तय हो गए कोरोना वैक्सीन के रेट, केवल इतने में मिलेगी

कोरोना से निजात पाने के लिए पूरे देश में टीकाकरण अभियान जारी है। ऐसे में गुजरात सरकार ने भी इस अभियान में और ज्यादा तेजी लाने के लिए शनिवार को वैक्सीन की कीमत तय कर दी है। इसके तहत राज्य के लोगों को निजी अस्पताल में 250 रुपये चुकाने होंगे, वहीं सरकारी अस्पताल में यह मुफ्त में मिलेंगी। राज्य के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने इसकी जानकारी दी है।

गुजरात पहला राज्य बन गया है, जिसने कोरोना वैकसी के रेट तय कर दिए हैं। कोरोना रेट तय होने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। साथ की कोरोना महामारी से लड़ाई भी और मजबूत होगी। माना जा रहा है कि जल्द ही केंद्र सरकार भी कोरोना वैक्सीन के रेट तय कर सकती है। फिर उन्हीें दामों पर देशभर में कोरोना वैक्सी बेची जाएगी।

Back to top button