highlightNainital

उत्तराखंड: यहां मिली शीशम और सागौन की अवैध लकड़ी, वन विभाग ने की ये कार्रवाई

Breaking uttarakhand news

लालकुआं: तराई पूर्वी वन प्रभाव के अंतर्गत नगर कि एक आरा मशीन पर छापेमारी के दौरान अवैध शीशम और सागौन के 20 गिल्टे वन विभाग ने बरामद किए। आरा मशीन को सीज कर दिया है। वहीं, जिस ट्रैक्टर ट्रॉली पर गिल्टे आए गये थे। उसके मालिक के खिलाफ भी वन अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

इधर, डौली रेंज के वन क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी ने बताया कि तराई पूर्वी प्रभागीय वनाधिकारी संदीप कुमार के निर्देश पर नगर कि आरा मशीन पर बीते रविवार कि छापेमारी की गई थी, जहां अवैध सागौन और शीशम के 20 गिल्टों से लादी ट्रैक्टर ट्रॉली मिली।

आरा मशीन मालिक व ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ 26 फारेस्ट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि अवैध गिल्टे कहां से आए हैं और किसके हैं, इसकी भी गहनता से जांच की जा रही है। कहा कि बरामद गिल्टे दो से तीन वर्ष पुराने हैं और किस रेंज के हंै। इसकी भी जांच की जा रही है। इस मामले में जो भी दोषी होगा, उसके विरुद्ध भी नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी

Back to top button