Big NewsDehradun

उत्तराखंड से बड़ी खबर : भीषण हादसे में दो लोगों की मौत, तीन की हालत गंभीर

Breaking uttarakhand news

 

ऋषिकेश: हरिद्वार से ऋषिकेश आ रही एक कार पहले खंभे से फिर पेड़ से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन लोगों की हालत गंभीर हो गई। हादसा यामपुर बाईपास मार्ग मनसा देवी के पास का है। घायलों को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है।

आज सुबह पुलिस कंट्रोल ऋषिकेश ने मनसा देवी के पास एक्सीडेंट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो मौके पर आसपास के लोग खड़े थे। बताया गया कि कार एक खंभे से टकराकर उसके बाद एक पेड़ से टकरा गई। गाड़ी काफी तेज स्पीड में थी। जानकारी के अनुसार कार में पांच सवार लोग थे। तीन लोगों की हालत बहुत गंभीर थी। आगे बैठे दो लोगों को हल्की-फुल्की चोटें आई थी।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि इस दुर्घटना में कार की पिछली सीट पर बैठे अमित निवासी गणेशपुर रुड़की जनपद हरिद्वार, अवधेश पटेल निवासी सीबीआरआई रुड़की जनपद हरिद्वार की मौत हो गई। जबकि एम्स ऋषिकेश में भर्ती सोनू निवासी मोहनपुरा रुड़की जनपद हरिद्वार की हालत गंभीर बनी हुई है।

Back to top button