Dehradunhighlight

जांबाज देहरादून पुलिस : आरोपियों को बिहार से लेकर आ रही थी पुलिस, वाहन पलटा

Dehradun police vehicle accident victim

देहरादून राजधानी की रायपुर थाना पुलिस के जवानों ने एक्सीडेंट के बावजूद इनामी शातिर बदमाशों को अपनी पकड़ से छूटने नहीं दिया। राजधानी की रायपुर थाना पुलिस के दरोगा सुमेर सिह व सिपाही पदम् सिंह बिहार से चोरी के शातिर गैंग के दो वांटेड अपराधियो को देहरादून लेकर आ रहे थे।जिसमे बरेली बाईपास पर देर रात एक्सीडेंट में सिपाही के पैर में फ्रेक्चर आया है जबकि दरोगा सुमेर के सीने में चोट आई है। घटना बरेली बाईपास पर हुई जहां रायपुर पुलिस का वाहन डिवाइडर से टकराया और वाहन पलट गया। चोटिल होने के बावजूद पुलिस कर्मियों ने हिम्मत नही हारी स्थानीय पुलिस का एक घण्टे इंतज़ार करने के बाद जब स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद घायल पुलिस कर्मियों को दून रेफर किया जा रहा है।

Back to top button