highlightPauri Garhwal

उत्तराखंड : चलते-चलते जलने लगी कार, दो लोग घायल

Breaking uttarakhand news

 

कोटद्वार: मालन नदी पुल परएक कार में अचानक आग लग गई। यह घटना रात करीब दस बजे की बताई जा रही है। जिसकी जानकारी आज सुबह लोगों को मिली। बताया जा रहा है कि वाहन संख्या यूके-15-5121 इंडिगो कार में चालक योगेश कुमार निवासी कोटद्वार और उनका दोस्त सवार थे।

मालन नदी पुल पर आवारा पशुओं के होने के कारण कार अनियंत्रित हो गई और फुटपाथ पर चढ़ गई।घर्षण और शॉर्ट सर्किट से कार में आग लग गई। कार सवार दोनों लोगों को हल्की चोट आई हैं। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। कार सवारों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल कोटद्वार भेजा गया।

Back to top button