Health

बाल झड़ने की समस्या से हैं परेशान तो अपनाएं ये तरीकें

बाल झड़़ने की समस्या करीबन हर किसी को है। महिला हो या पुरुष हर कोई इस समस्या से जुझ रहा है जिनका कारण है बेहतर खान पान न होना और कैमिकल से भरपूर शैंम्पू। बाजार में आज के समय में कई तरह के और कई तरह की खुशबू के शैंपू आ गए हैं। लोग उनका इस्तेमाल भी कर रहे हैं जिससे कई तरह की समस्याएं बालों में उत्पन्न हो रही है। वहीं जिसमे से एक मुख्य समस्या है बालों का झड़ना, रुखा होना. वहीं इससे बचने के लिए आप इन तरीको को अपनाए और इससे छुटकारा पाए।

तेल की मालिश

बालों की जड़ों को मजबूत बनाने के लिए हफ्ते में 2 बार तेल की मालिश करें। जड़ें मजबूत रहेंगी तो बालों का झड़ना काफी हद तक रुकेगा।

एलोवेरा का इस्तेमाल

बालों को सिल्की बनाने के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें। इससे बाल बेजान होने से बचेंगे साथ ही बालों में मजबूती आएगी।

दही का इस्तेमाल

बालों को शाइनी बनाने के लिए दही का इस्तेमाल करें। दही का इस्तेमाल आप नींबू के साथ भी कर सकते हैं क्योंकि इससे हमारी बालों की जड़ें मजबूत होती हैं।

नींबू का इस्तेमाल

बालों को झड़ने से रोकने के लिए आप नींबू का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। क्योंकि नींबू रूसी को खत्म करता है। रूसी भी झड़ते बालों का जरूरी कारण है।

Back to top button