highlightPauri Garhwal

उत्तराखंड : बाजार में नहीं होगी पटाखों की बिक्री, ये होगी व्यवस्था

Breaking uttarakhand news

 

कोटद्वार : दीपावली की तैयारियों के बीच प्रशासन भी सख्त हो गया है। कोटद्वार बाजार में 11 से 14 नवंबर सुबह 10 बजे से रात को बाजार बंद होने तक चार पहिया वाहनों को प्रवेश नहीं होगा। बाजार में अधिक भीड़ बढ़ने पर दुपहिया वाहनों का भी प्रतिबंधित किया जाएगा।

वहीं, पर्वतीय मार्ग को जाने वाले वाहन बालासौड़ तिराहा-देवी मन्दिर-बेलाडाट घराट-डिग्री कॉलेज मार्ग से बुद्धा पार्क होकर जाएंगे। पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले वाहन सिद्धबली से रतनपुर- झूलापुल -गाड़ीघाट होकर स्टेशन आएंगे। पटाखों की दुकानें दशहरा मैदान ग्रास्टनगंज और प्रगति मैदान शिब्बूनगर में ही लगेंगी। बाजार में पटाखे बेचते हुए पकड़े जाने पर विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत होगा मामला दर्ज।

Back to top button