highlightPauri Garhwal

बड़ी खबर : घर में हुआ झगड़ा, पुल से कूदी महिला

Breaking uttarakhand news

 

कोटद्वार : कोटद्वार कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला ने शुक्रवार को गाडीघाट स्थित खोह नदी के पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया जिसमें महिला को गंभीर चोटें आई है । महिला की गंभीर स्थिति को देखकर प्राथमिक उपचार के बाद हायर सैंटर रेफर कर दिया गया है ।

जानकारी के अनुसार गाडीघाट स्थित खोह नदी के पुल से शुक्रवार सुबह झूलाबस्ती, लकडीपडाव निवासी सीमा (26) पत्नी नीरज नीचे कूद गई। लेकिन, नदी में पानी कम होने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय निवासियों द्वारा महिला को नदी से बाहर निकालकर राजकीय बेस चिकित्सालय पहुँचाया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए महिला को हायर सैंटर रेफर कर दिया गया है। कोतवाली कोटद्वार में तैनात उपनिरिक्षक अजय भट्ट ने बताया कि नदी में छलांग लगाने वाली महिला को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है। पारिवारिक कलह के कारण महिला ने आत्महत्या की कोशिश की है।

Back to top button