Big NewsPauri Garhwal

उत्तराखंड ब्रेकिंग : अधिवक्ता कोरोना पाॅजिटिव, तहसील 3 दिनों के लिए बंद

Advocate Corona positive

कोटद्वार : उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। लोगों को यह पता नहीं चल पा रहा है कि उनको कोरोना है या नहीं। ज्यादातर मामले ऐसे हैं, जिनमें लोगों में लक्षण नजर नहीं हो रहे हैं।

ताजा मामला कोटद्वार का है। अधिवक्ता शोभा भंडारी कोरोना पाॅजिटिव पाई गई हैं। एसडीएम कोटद्वार की ओर से जारी निर्देशों में कहा गया है कि अधिवक्ता का अपने चेंबर के अलावा तहसील परिसर के विभिन्न जगहों पर काम के लिए आना-जाना बना हुआ था।

इससे कोरोना संक्रमण का खतरे को देखते हुए तहसील परिवर को सैनिटाइज किया जा रहा है। सैनिटाइजेशन के लिए तहसील को 72 घंटे यानी अगले तीन दिनों के लिए बंद किया गया है। आज तहसील परिसर में सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है। साथ ही अधिवक्ता के संपर्क में आए लोगों की जानकारी भी जुआई जा रही है।

Back to top button