Big NewsDehradun

उत्तराखंड ब्रेकिंग : हो गई विधायकों की कोरोना जांच, रिपोर्ट का इंतजार!

 

Breaking uttarakhand news

देहरादून : 23 सितंबर से 25 सितंबर तक के लिए प्रस्तावित सत्र को अब एक दिन का कर दिया गया है। सत्र 23 सिंतबर को होगा। सत्र में शामिल होने के लिए राज्य के उन सभी विधायकों को कोरोना टेस्ट कराया ज्जा रहा है, जिनका अब तक टेस्ट नहीं कराया गया था। ये विधायक सत्र में तभी शामिल हो पाएंगे, जब इनकी रिपोर्ट नेगेटिव आएगी।

विधानसभा के मानसून सत्र से पहले सभी विधायकों के कोरोना टेस्ट विधायक आवास में कराए गए। यहां विधायकों की जांच के लिए कैंप लगाया गया था। सैंपल लगभग लिए जा चुके हैं। अब कोरोना रिपोर्ट का इंतजार है। इनकी कोरोना रिपोर्ट भी तय करेगी कि ये विधानसभा सत्र में हिस्सा ले पाएंगे या नहीं।

जानकारी के अनुसार कुछ रिपोर्टें शाम तक तो कुछ की रिपोर्ट कल तक आ सकती है। भाजपा विधायक खजान दास ने बताया कि कोरोना को लेकर सरकार सजग है। उन्होंने कहा कि सभी विधायकों का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है। साथ ही अन्य लोगों की जांच को लेकर भी सरकार ने कई गंभीर कदम उठाए हैं।

Back to top button