Big NewsUdham Singh Nagar

उत्तराखंड ब्रेकिंग : सूचना कार्यालय में कोरोना की दस्तक, इतने कर्मचारी पॉज़िटिव, ऑफिस बंद

aiims rishikesh

 

रुद्रपुर : कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार कोरोना के कामले सामने आ रहे हैं। तेजी से बढ़ते मामलों के बीच कई सरकारी कार्यालायों को भी कोरोना के चलते बंद कराना पड़ा है। ताजा मामला रुद्रपुर का है, जहां सूचना कार्यालय में तैनात दो कर्मचारियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। इसके चलते सूचना कार्यालय को बंद करना पड़ा है।

कोरोना का खतरा लगातार बढ़ रहा है। हल्द्वानी में उपनिदेशक सूचना योगेश मिश्रा के बाद ऊधमसिंह नगर जिला सूचना कार्यालय में दो कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है। योगेश मिश्रा के पास इन दिनों ऊधमसिंह नगर जिले का भी अतिरिक्त प्रभार है।

जानकारी के अनुसार अपर सूचना अधिकारी की कोरोना रिपोर्ट अभी नहीं आई है, लेकिन उनकी पत्नी की जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव पाई गई है। इसके चलते सूचना कार्यालय को बंद कर दिया गया है। संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाकर उनकी कोरोना जांच कराई जाएगी।

Back to top button