Champawat

उत्तराखंड से बड़ी खबर : लैब टेक्नीशियन कोरोना पॉजिटिव, इतने दिन बंद रहेगी लैब

aiims rishikesh

टनकपुर : हल्द्वानी की राजकीय मेडिकल कॉलेज की वीआरडीएल लैब में होने वाली कोरोना सैंपलों की जांच दो दिन तक नहीं होगी। लैब टेक्नीशियन के कोरोना पॉजीटिव पाए जाने पर लैब को सील कर दिया गया है। जिस कारण 11 सितंबर तक कोरोना सैंपलों की जांच प्रभावित होगी।

राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. चन्द्र प्रकाश ने नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर और चम्पावत के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को भेजे पत्र में कहा है कि कॉलेज की वीआरडीएल लैब के एक लैब टेक्नीशियन के कोरोना संक्रमित होने के कारण लैब के समस्त स्टॉफ की कोरोना जांच की जाएगी। इसके चलते लैब को सील कर दिया गया है। लैब में किसी भी प्रकार की कोई जांच नहीं होगी। उन्होंने संबंधित जिलों के सीएमओ से कहा है कि 9 सितंबर से 11 सितंबर तक कोई भी सैंपल लैब में न भेजा जाए।

Back to top button