highlightPauri Garhwal

बड़ी खबर : पूरी हो गयी सालों पुरानी मांग, इन 9 सड़कों को मिली मंजूरी

Breaking uttarakhand news

पौड़ी: पौड़ी जिले की श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में लोगों की सालों पुरानी मांग पूरी होने जा रही है। ग्रामीण कई सालों से सड़क की मांग कर रहे थे, जो अब जाकर पूरी हो रही है। सहकारिता, उच्च शिक्षा, दुग्ध विकास एवं प्रोटोकॉल (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि श्रीनगर विधानसभा की 9 सड़कों के निर्माण के लिए शासन ने प्रथम चरण की प्रशासकीय और वित्तीय व्यय की स्वकृति प्रदान कर दी है। उन्होंने कहा कि इससे जहां क्षेत्रवासियों की काफी समय से लंबित मांग पूरी होगी। वहीं, ग्रामीणों को यातायात सुविधा मिल पायेगी।

डॉ. रावत ने बताया कि विकास खंड थलीसैंण और पाबौ के अंतर्गत बनने वाली 9 सड़कों के लिए प्रथम चरण के लिए 246.12 लाख स्वीकृत हुए हैं। इसके तहत पैठाणी-बड़ेथ से ब्योली-चुनखेत मोटरमार्ग का निर्माण, पैठाणी-कोटी मोटरमार्ग के खंड गांव से नौगांव-पंज्याणा मोटरमार्ग पर 2 मोटर पुल का निर्माण, पाबों विकासखंड के अंतर्गत कुई-डुमलोट का डुमलोट गांव तक का नवीन निर्माण कार्य, थलीसैंण विकासखंड के अंतर्गत पैठाणी से बहेड़ी तक मोटर मार्ग का नव निर्मार्ण, थलीसैंण विकासखंड के तहत एनएच-121 से सिमड़ी तक सड़क निर्माण कार्य होने हैं।

इसके अलावा पाबौ ब्लॉक में पाटौटी से बाडियूं तक सड़क निर्माण का कार्य, थानधार से उल्ली तक मोटर मार्ग का नव निर्माण, थलीसैंण ब्लाॅक में गामडू से मथीगांव तक नवीन सड़क का निर्माण एवं पाबौं में ताल बैण्ड से मथीमांग-नैग्यू पाखा सुन्दरयूं तक मोटर मार्ग का नव निर्माण किया जाना है। डाॅ. रावत ने कहा कि इन मोटर मार्ग की लम्बे समय से लोगों की मांग थी, उन्होंने कहा कि विभाग को शीघ्र ही निर्माण कार्य करने के निर्देश दिये गये हैं।

Back to top button