Big NewsNational

बड़ी खबर : कोरोना के मामलों का टूटा रिकाॅर्ड, पिछले 24 घंटे में 86 हजार 432 नए केस

86 thousand 432 new cases

नई दिल्ली : कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. दुनिया के मुकाबले अब तक के सबसे ज्यादा मामले भारत में ही आ रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 86,432 नए मामले आए हैं. जबकि 1,089 लोगों की मौत हो गई. देश में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 40 लाख के पार पहुंच गई है. देश में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 40 लाख 23 हजार हो गई है. इनमें से 69,561 लोगों की मौत हो चुकी है.

एक्टिव केस की संख्या 8 लाख 46 हजार हो गई और 31 लाख 7 हजार लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब तीन गुना अधिक है. आसीएमआर के मुताबिक, कोरोना वायरस के 54 प्रतिशत मामले 18 साल से 44 साल की उम्र के लोगों के हैं. कोरोना से मरने वालों में 51 प्रतिशत मौतें 60 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों की हुई हैं. 4 सितंबर तक कोरोना वायरस के कुल 4 करोड़ 77 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11 लाख सैंपल की टेस्टिंग कल की गई.

पॉजिटिविटी रेट 7 प्रतिशत से कम है. 12 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में संक्रमण से उबरने की दर 77 प्रतिशत से अधिक है. कुल स्वस्थ्य हुए मरीजों में 30 प्रतिशत दो राज्यों , महाराष्ट्र और तमिलनाडु से हैं. देश के जिन 10 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड-19 से उबरने की दर अधिक है, उनमें दिल्ली (89 प्रतिशत), बिहार (88), तमिलनाडु (86), पश्चिम बंगाल (83), राजस्थान (82), गुजरात (81 प्रतशित) शामिल हैं.

Back to top button