Big NewsDehradun

उत्तराखंड ब्रेकिंग : कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच CM त्रिवेंद्र रावत ने की खास अपील

aiims rishikesh

देहरादून: कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में कोरोना के रिकाॅर्ड मामले सामने आ रहे हैं। इसको देखते हुए CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लोगों से अपील की है। उन्होंने अपनी फेसबुक पोस्ट में कहा है कि घर से बाहर निकलते वक्त या किसी भी सार्वजनिक स्थान पर जाते वक्त कोराना से बचाव के लिए जरूरी नियमों का पालन करें। इसके अलावा उन्होंने कई दूसरी बातें भी बताई हैं।

CM की फेसबुक पोस्ट

मेरे सम्मानित भाइयों/बहनों,

कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार हर संभव कोशिश कर रही है। यह लड़ाई लंबी है। आप सभी के सहयोग से ही इसमें जीत हासिल की जा सकती है। पिछले कुछ दिनों से राज्य में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। हमें अपने व्यवहार में बदलाव लाने की सख्त से सख्त जरूरत है। घर से बाहर निकलने पर मास्क या फेसकवर का सही से प्रयोग करें। दो गज की दूरी बनाए रखें। हाथों को समय-समय पर धोएं व सैनिटाइज करें। नाक, मुंह और आंखों को बिल्कुल न छुएं। इम्यूनिटी बढ़ाने वाले पदार्थों का सेवन करें और नियमित रूप से व्यायाम करें।

अगर हम इन साधारण सी परंतु बहुत महत्वपूर्ण बातों को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना लेंगे तो निश्चितरूप से हम मिलकर कोरोना वायरस को मात दे सकेंगे। मेरा आप सभी से हाथ जोड़कर अनुरोध है कि बिल्कुल भी लापरवाही न करें। हमारी जरा सी भी चूक हमारे साथ-साथ हमारे परिवारजनों, मित्रों, पड़ोसियों और समाज के लिये बेहद नुकसानदायक हो सकती है। आइये, हम सभी एक जिम्मेवार नागरिक बनें तथा इस लड़ाई में अपना सहयोग प्रदान करें।

Back to top button