Dehradunhighlight

उत्तराखंड : सरकार संगठन में ऑल इज वेल : महामंत्री राजेंद्र भंडारी

Bjp uttarakhand

देहरादून : उत्तराखंड में भाजपा विधायकों की सरकार से नाराजगी का और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात और शिकायती पत्र भेजने का मामला सुर्खियों में है जिसका भारतीय जनता पार्टी संगठन ने खबरों का खंडन किया है। उत्तराखण्ड भाजपा के महामंत्री राजेंद्र भंडारी ने कहा कि विधायकों की नाराजगी और बगावत को लेकर फैलाई जा रही खबरें  कोरी अफवाह हैं। संगठन और सरकार में सब कुछ ठीक चल रहा है। राजू भंडारी ने कहा कि विधायकों का केंद्रीय नेतृत्व से मिलना उनका लोकतांत्रिक अधिकार है, इन मुलाकातों को लेकर मीडिया में जो अटकलें लगाई जा रही हैं वो कोरी बकवास हैं। सभी लोग एक टीम की तरह एकजुट होकर उत्तराखण्ड की उन्नति के लिए काम कर रहे हैं। कोई विधायक सरकार से नाराज नहीं है।

श्री भंडारी ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में प्रदेश की हर विधानसभा में ऐतिहासिक काम हो रहे हैं। भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति वाली सरकार राज्य को विकास पथ पर ले जाने के लिए अथक प्रयास कर रही है। सरकार ने जनहित में बहुत से सख्त और अच्छे फैसले लिए हैं। पार्टी संगठन के लोग और तमाम उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने के कार्य मे शिद्दत से जुटे हुए हैं।

Back to top button