Dehradunhighlight

उत्तराखंड : हर दिन होगी 10 हजार लोगों की कोरोना जांच, 24 घंटे खुली रहेंगी ये लैब

10 thousand test every day

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। राज्य में कोरोना के मामले 20 हजार के करीब पहुंच गए हैं। अब तक प्रतिदिन करीब आठ-नौ हजार सैंपल लिए जा रहे हैं, लेकिन जांचें नहीं हो पा रही हैं। इसके चलते बैकलाॅग बढ़ रहा है। इस समस्या का समाधान करने के लिए अब सरकार ने नया तरीका निकाला है।

स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की जांच बढ़ाने के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेजों में स्थापित प्रयोगशालाओं में 24 घंटे टेस्ट कराने के निर्देश दिए हैं। अब सभी मेडिकल काॅलेजों की लैब में 24 घंटे कोरोना की जांच होगी। रोजाना 10 लोगों की जांच का लक्ष्य रखा गया है। प्रदेश में तीन साढ़े तीन लाख से अधिक लोगों की जांच हो चुकी है।

Back to top button