Big NewsPauri Garhwal

उत्तराखंड बिग ब्रेकिंग : पकड़ी गई नशे की अब तक की सबसे बड़ी खेप, दो तस्कर गिरफ्तार

ASP Pradeep ray

कोटद्वार: राज्य में नशा युवावों को बर्बाद कर रहा है। कोटद्वार में भी नशाखोरी ने अपने पांच पसारे हैं। लंबे समय से कोटद्वार में स्मैक तस्करी के साथ ही चरस, शराब और नशीली दवाओं का अवैध कोरोबार फलफूल रहा है। पौड़ी जिल के नजीबाबाद से लेग कोटद्वार में नशाखोरी के मामले लगातार सामने आते रहते हैं।

नजीबाबाद से लगे होने के कारण यूपी के रास्ते तस्कर आसानी से कोटद्वार पहुंचते हैं। कोटद्वार पुलिस ने जनपद पौड़ी में नशीले पदार्थों की अब तक कि सबसे बड़ी बरामदगी की है। पुलिस ने 1.5 किलोग्राम चरस और 1000 पुड़िया स्मैक तस्करों से बरामद की हैं। इसका एएसपी खुलासा प्रदीप राय ने पत्रकार वार्ता कर किया।

पुलिस ने कोटद्वार और बिजनौर निवासी 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्कर बरेली से ड्रग्स लाकर उसकी सप्लाई कोटद्वार, नजीबाबाद और ऋषिकेश में करते थे। मादक पदार्थों पर रोक के लिए पुलिस की एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स बनाई है। इस टास्क फोर्स की ये अब तक की सबसे बड़ी सफलता है। एसएसपी पी. रेणुका देवी के दिशा निर्देश पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।

Back to top button