highlightNational

बड़ी खबर : पिछले 24 घंटों में 1000 से अधिक लोगों की मौत, 24 लाख के पार कुल आंकड़ा

aiims rishikesh

नई दिल्ली : कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। केवल कोरोनना केस ही सामने नहीं आ रहे। बल्कि मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। देशभर में एक दिन में 1007 लोगों की मौत का मामला सामने आया है। ऐसा दूसरी बार हुआ है कि एक दिन में एक हजार लोगों की कोरोना से मौत हो गई हो। देश में अबतक 48 हजार 40 लोगों की मौत हो चुकी है. मौत के मामले में भारत अब अमेरिका और ब्राजील के बाद तीसरे नंबर पर हैं। अमेरिका में अबतक एक लाख 70 हजार 415 और ब्राजील में एक लाख पांच हजार 564 लोगों की मौत हो चुकी है।

आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के अबतक 24 लाख 61 हजार 191 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 17 लाख 51 हजार 555 लोग ठीक हुए हैं। 6 लाख 61 हजार 595 एक्टिव केस हैं। पिछले 24 घंटे में देश में 66 हजार 553 नए मामले आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के आठ लाख से अधिक सैंपल की जांच की गई। अब तक देशभर में दो करोड़ 68 लाख 45 हजार 688 लोगों की जांच हो चुकी है।

Back to top button