BageshwarBig News

उत्तराखंड : बारिश का कहर जारी, देखते ही देखते चलती कार के नीचे से गायब हो गई सड़क

bageswar roadबागेश्वर: बारिश का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। खासकर कुमाऊं मंडल के विभिन्न पहाड़ी जिलों में बारिश तबाही मचा रही है। पिथौरागढ़ जिले के बाद अब बागेश्वर जिले में भी भारी बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया है। बागेश्वर से बारिश के कहर की ऐसी तस्वीरें आई हैं, जिनको देखकर हैरानी तो होगी ही। साथ ही ये आपको डराएंगी भी। मीडिया रिपोर्ट और आपदा प्रबंधन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार कपकोट क्षेत्र में मंगलवार की शाम से लगातार भारी बारिश हो रही है, जिससे दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

बारिश ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है। मंगलवार शाम कपकोट के बालीघाट-धरमघर सड़क पर उडियार में कलमठ ध्वस्त हो गया। इस दौरान वहां से गुजर रही एक कार क्षतिग्रस्त कलमठ में समा गई। गनीमत यह रही कि कार में सवार चारों लोग कलवर्ट धंसने का अंदेशा होने पर कार से कूद गए। चारों सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

लगातार हो रही बारिश से कपकोट में कई घरों में मलबा घुसने की सूचना है। जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। बारिश के कारण सरयू और गोमती का जलस्तर काफी बढ़ गया है। घाट जलमग्न हो गए हैं। प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। लोगों से नदी किनारे नहीं जाने की अपील की जा रही है।

Back to top button