Big NewsDehradun

उत्तराखंड मौसम ब्रेकिंग : मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट, इन जिलों में बारिश का ज्यादा खतरा!

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : उत्तराखंड में मौसम लगातार बदल रहा है। आज सुबह तक मौसम में कुछ बड़ा बदलाव नहीं थी, लेकिन शाम होते-होते मौसम में बड़ा बदलाव नजर आने लगा है। मौसम विभाग ने आज के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। रात को भी भारी बारिश हो सकती है। पिथौरागढ़ और चमोली जिलों में अब तक रात के वक्त में ही सबसे ज्यादा बारिश रिकाॅर्ड की गई है। ऐसे में लोगों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है।

मौसम विभाग ने आज पौड़ी एवं चम्पावत जननदों के कुछ स्थानों में तीव्र दौर के साथ भारी से बहुत भारी बारिश हो सकता है। पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में भारी कहीं-कहीं अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है। आकाशील बिजली भी गिर सकती है। 29 जुलाई को भी मौसम के इसी तरह बने रहने का अनुमान जारी किया गया है। कुलमिलाकर देखा जाए तो मौसम विभाग ने रेड अलर्ट दो दिनों के लिए जारी किया है।

30 जुलाई को देहरादून, हरिद्वार, रुद्रप्रयाग और चमोली में कहीं-कहीं तीव्र दौर के साथ भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। वषाा होने की संभावना आकाशीय बिजली गिरने का भी अनुमान लगाया गया हैै। 31 जुलाई और एक अगस्त को भी भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने का अनुमान है, लेकिन मौसम का मिजाज इस दौरान पहले से हल्का रह सकता है।

Back to top button