highlightNational

आतंकियों की धमकी : डांसिंग वीडियो अपलोड ना करें लड़कियां, वरना पैर तोड़ देंगे

Breaking uttarakhand newsजम्मू-कश्मीर : किश्तवाड़ जिले में आतंकियों ने लड़कियों को को चेतावनी दी है, इसके लिए बाकायदा पोस्टर चिपकाये गए हैं, जिसमें उन्हें हिदायत दी गई है कि वो सोशल मीडिया पर अपने डांसिंग वीडियो अपलोड ना करें. अगर वे ऐसा करती हैं तो उनके पैर तोड़ दिए जाएंगे. आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन की ओर से ये पोस्टर लगाए गए हैं. पोस्टर में हिज्बुल ने लड़कियों को धमकी देते हुए सोशल मीडिया पर अपने डांसिंग वीडियो को अपलोड करने से तत्काल प्रभाव से मना किया है. हिज्बुल मुजाहिदीन की ओर से घरों के बाहर चिपकाए गए पोस्टर में कहा गया है, उन लड़कियों के लिए चेतावनी जो सोशल मीडिया पर अपने डासिंग वीडियो अपलोड़ करती हैं, वे ऐसा करना बंद कर दें अन्यथा पैर तुड़वाने के लिए तैयार रहें.

ऐसे फरमान आतंकियों की बौखलाहट दर्शाते हैं, क्योंकि घाटी में सुरक्षा बल लगातार आतंकियों का सफाया करते जा रहे हैं. सुरक्षा बल अब एक महीने के अंदर ही आतंकी को ढेर कर देते हैं मतलब साफ है कि घाटी में अब कोई भी आतंकी एक महीने से ज्यादा जिंदा नहीं रह पाता. उत्तरी कमांड के सैन्य कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल वाईके जोशी ने बताया कि आतंकी संगठन में शामिल होने वाले आतंकियों को सुरक्षा बल महज 30 दिन में ही मार गिराते हैं.

लेफ्टिनेंट जनरल वाईके जोशी का कहना है कि आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान हम काफी सतर्कता बरतते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि आम नागरिक को किसी तरह का नुकसान न होने पाए. उन्होंने कहा कि इस कारण कई बार आम लोगों को ढाल बनाकर आतंकी बचकर भागने में भी कामयाब हो जाते हैं, लेकिन आम नागरिकों को किसी भी तरह का नुकसान नहीं होने दिया जाता है. आतंकियों के खिलाफ भारतीय सेना की ओर से लगातार जारी कार्रवाई से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है इसलिए वह सीजफायर का लगातार उल्लंघन कर रहा है. लेफ्टिनेंट जनरल जोशी के अनुसार, पिछले साल की तुलना में इस साल सीजफायर उल्लंघन में 39 फीसदी इजाफा हुआ है.

Back to top button