highlightUdham Singh Nagar

10 महीने पहले हुई थी हत्या, पुलिस ने अब किया खुलासा, ये निकला हत्यारा

Breaking uttarakhand newsगदरपुर : पुलिस ने 10 महीने पहले हुई हत्याका खुलासा किया है। पुलिस पिछले 10 महीने से आरोपी तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही थी, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। शेर बहादुर शुक्ला ने तहरीर दी थी कि ब्लॉक कालोनी निवासी लखविंदर सिंह उर्फ लक्खा ने उनके विपिन शुक्ला को घर से बुलाकर ले गया था। लेकिन, विपिन घर वापस नहीं आया। इसके बाद विपिन शुक्ला की गुमशुदगी की रिपोर्ट गदरपुर थाने में दर्ज कराई गई थी।

21 अक्टूबर 2019 को गुमशुदा विपिन शुक्ला का शव ग्राम चकफेरी थाना क्षेत्र बिलासपुर जिला रामपुर में सड़ी गली अवस्था में मिला। 15 नवंबर 2019 को शेर बहादुर शुक्ला ने फिर से तहरीर देते हुए लखविंदर सिंह लक्खा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया। करीब 10 माह बाद पुलिस ने लखविंदर सिंह उर्फ लख्खा को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है।

Back to top button