DehradunUdham Singh Nagar

बिग ब्रेकिंग : अब यहां हुआ कोरोना विस्फोट, एक ही वार्ड में 35 लोग कोरोना पाॅजिटिव!

Breaking uttarakhand newsसितारगंज: उत्तराखंड में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना तेजी से अपने पैर पसार रहा है। लागातार बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। तेजी से बढ़ते मामलों में ऊधमसिंह नगर जिला भी कोरोना की गिरफ्त में आ रहा है। जिले के सितारगंज में कोरोना बम फूटा है। बताया जा रहा है कि यहां वार्ड नंबर में एक साथ बड़ी संख्या में करोना के मामले सामने आए हैं। पूरे वार्ड को सील करने की तैयारी चल रही है।

जानकारी के अनुसार सितारगंज में फिर से कोरोना बम फूटा। सितारगंज के वार्ड नंबर 5 में 35 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। बताया गया कि 22 तारीख को 111 लोगों के सैंपल लिए गए थे, जिसमें से 35 कोरोना पॉजिटिव आज निकले हैं। डॉक्टर राजेश आर्य के अनुसार अभी इनकी संख्या और बढ़ सकती है। एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन में हड़कंप मचा।

Back to top button