Dehradunhighlight

उत्तराखंड : कोतवाली में आ धमका गुलदार, होमगार्ड ने ऐसे बचाई अपनी जान

Breaking uttarakhand newsऋषिकेश : ऋषिकेश-बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर बुधवार रात को गुलदार के थाने में पहुंचने से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड के जवान ने बोर्ड के पीछे छिपकर अपनी जान बचाई। बताया गया कि ऋषिकेश-बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर रात को वाहनों की आवाजाही ठप होने से गुलदार सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं। गुलदार लावारिस पशुओं का शिकार करने के लिए नगर तक पहुंच रहे हैं।

थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने बताया कि बुधवार रात को एक गुलदार थाने के गेट पर पहुंच गया। यहां तैनात होमगार्ड ने किसी तरह अपनी जान बचाई। होमगार्ड ने गुलदार को थाने के कमरे के अंदर घुसने का प्रयास करता देख जोर से शोर मचाया। आवाज सुनकर गुलदार वहीं बैठ गया। काफी देर तक वहां मौजूद अन्य पुलिस कर्मियों ने भी शोर मचाना शुरू किया। इसके बाद गुलदार वहां से भाग गया।

Back to top button