highlight

उत्तराखंड : नहीं थम रहा कोरोना का कहर, SSB के 5 जवान कोरोना पॉज़िटिव!

Breaking uttarakhand newsपिथौरागढ़ : कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसकी चपेट में सेना और पुलिस के जवान भी आ रहे हैं, जो लगातार अपने तैनाती क्षेत्रों में सेवाएं दे रहे हैं. ताजा मामला पिथौरागढ़ का है. यहां SSB के 5 जवान कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं.

जानकारी के अनुसार सभी जवान करीब एक सप्ताह पहले ही जम्मू-कश्मीर से लौटे थे। सभी जवान संस्थागत क्वारंटीन किये गए थे। जम्मू-कश्मीर से लौटे एसएसबी के पांच अन्य जवानों की रिपोर्ट भी कुछ दिनोंपहले कोरोना पाजिटिव आई थी, जिसके बाद सभी को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया था. हालांकि इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है. प्रदेशभर में अब तक कोरोना की चपेट में करीब डेढ़ सौ सेना के जवान आ चुके हैं.

Back to top button