BageshwarBig News

उत्तराखंड ब्रेकिंग : झूला झूल रहा था 12 साल का बच्चा, गले में फंसी रस्सी, मौत

Breaking uttarakhand newsबागेश्वर : बोगश्वर के कांडा गांव से दुखद और सबक सिखाने वाली खबर सामने आई है। यहां कांडा के मल्ला थर्प गांव में कमरे में पंखे के कुंडे से लटकी रस्सी पर झूला झूल रहे 12 साल के लड़के के गले में रस्सी फंस गई, जिससे उसका दम घुग गया और मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मल्ला थर्प के निवासी कुंदन राम के 12 साल के बेटे यश राज ने रोज की तरह सुबह पूजा की और कमरे में पंखे के कुंडे से लटकी रस्सी से झूला झूलने लगा।

इस दौरान रस्सी उसके गले में फंस गई। चिल्लाने की आवाज सुनकर पहुंच परिजन उसे अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। यशराज चैकी कक्षा में पढ़ रहा था। स्कूल की छुट्टी होने के कारण वो इन दिनों घर में ही था। इस घटना से लोगों को सबक लेने की जरूरत है कि किसी तरह जरा सी लापरवाही भारी पड़ सकती है। छोटी से गलती मौत का कारण बन सकती है।

Back to top button